आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka Crisis) में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, अस्थिरता और प्रदर्शन का दौर जारी है. देश में राष्ट्रपति पद की दौड़ में आगे चल रहे विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा (Sajith Premadasa) ने भारत (India) को शुक्रिया कहा है. साजिथ ने कहा कि राजपक्षे प्रशासन का खामियाजा हमें भुगतना पड़ा है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए मजबूत संस्थान हों.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
'भारत के बहुत आभारी हैं'
मुश्किल दौरे से गुजर रहे श्रीलंका (Sri Lanka) को भारत ने एक अच्छा पड़ोसी होने के नाते हर संभव मदद दी है. साजिथ प्रेमदासा ने कहा कि चीन ने श्रीलंका की कोई आर्थिक मदद नहीं की, जबकि भारत ने हर संभव मदद की. हम भारत के बहुत आभारी हैं. मैं इस अवसर पर पीएम मोदी, वित्त मंत्री और भारत की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि वो लोग हमारी इतनी मदद कर रहे हैं.
कौन हैं साजिथ प्रेमदासा ?
बतादें कि साजिथ प्रेमदासा को राजनीति विरासत में मिली है. वह श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रणसिंघे प्रेमदासा (Ransinghe Premadasa) के बेटे हैं. राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान ही उनके पिता रणसिंघे की हत्या कर दी गई थी. साजिथ प्रेमदासा ने 2019 में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा था. उन्हें गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapakse) से हार का सामना करना पड़ा था. प्रेमदासा फिलहाल कोलंबो जिले से सांसद हैं और विपक्ष के नेता (Leader of Opposition in Sri Lanka) हैं.
RSS Chief Mohan Bhagwat के विवादित बोल, कहा सिर्फ जनसंख्या बढ़ाना पशुओं का काम