Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Rajapaksa) देश छोड़ फरार हो गए हैं और दावा किया जा रहा है कि इसमें भारत ने उनकी मदद की. जिसके बाद भारत (India) ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. कोलंबो में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) ने इन भारत की ओर से राजपक्षे के भागने (Escape) में कोई मदद नहीं की गई है. कि भारत श्रीलंका के लोगों का समर्थन (Support) करना जारी रखेगा.
ये भी पढ़ें: Sri lanka: श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे ने इस्तीफे पर हस्ताक्षर कर छोड़ा देश...पहुंचे मालदीव
हमारा समर्थन श्रीलंका के लोगों के लिए: भारत
भारतीय उच्चायोग ने बुधवार को ट्वीट (Tweet) किया कि, “उच्चायोग स्पष्ट रूप से निराधार और काल्पनिक मीडिया रिपोर्टों का खंडन (denial of reports) करता है कि भारत ने गोटबाया राजपक्षे को श्रीलंका छोड़ने में मदद की है.
बता दें कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़ मालदीव जा चुके हैं. इससे पहले उन्होंने इस्तीफ पर हस्ताक्षर कर दिया है. कहा जा रहा है कि उन्होंने इस्तीफे पर हस्ताक्षर के लिए परिवार के साथ सुरक्षित देश छोड़ने की मांग की थी. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, राष्ट्रपति, उनकी पत्नी और दो सुरक्षाकर्मी श्रीलंका वायुसेना के विमान में सवार होकर मालदीव की राजधानी माले चले गए हैं.