श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आधी रात को मालदीव फरार होने का श्रीलंका में कड़ा विरोध हो रहा है. इसको देखते हुए मालद्वीप की सरकार भी बैकफुट पर आ गई है. मालदीव के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक गोटाबाया राजपक्षे अपनी पत्नी के साथ केवल 'ट्रांजिट' के लिए माले पहुंचे हैं और आगे की यात्रा के लिए वह किसी और देश के लिए रवाना हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि अब गोटाबाया दुबई जा रहे हैं. इससे पहले श्रीलंका की वायुसेना ने बयान जारी कर कहा था कि उसने राष्ट्रपति राजपक्षे को मालदीव पहुंचाया है. श्रीलंका में जनता जोरदार प्रदर्शन कर रही है और अल्टीमेटम के बाबजूद अभी तक गोटाबाया राजपक्षे ने इस्तीफे का ऐलान नहीं किया है.
ये भी पढ़े:Heavy Rain in Maharashtra: पुलिया में डूबी कार, 3 की मौत और बाकियों की तलाश जारी
इससे पहले अमेरिका ने गोटाबाया राजपक्षे को वीजा देने से इंकार कर दिया था। वहीं भारत ने भी इस बात का पुरजोर खंडन किया है कि उसने गोटाबाया को देश छोड़कर भागने में मदद की है. भारत ने गोटाबाया राजपक्षे को देश से बाहर निकलने में मदद करने संबंधी खबरों को‘निराधार और अटकलबाजी’ करार दिया. श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने ट्विटर पर स्पष्टीकरण दिया. बता दें कि श्रीलंका में खराब होते हालात को देखते हुए आपातकाल घोषित किया गया है.