गोटबाया राजपक्षे और सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध के बीच श्रीलंका में देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, प्रदर्शनकारी बुधवार सुबह कोलंबो में श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय में घुस गए और अभी भी यहां मौजूद हैं.इस बीच कार्यकारी राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने स्पीकर से कहा है कि वो सरकार और विपक्ष दोनों से बात कर प्रधानमंत्री मनोनीत करें
गिरफ्तारी की आशंका के चलते देश छोड़ कर भागे राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने बुधवार को इस्तीफे की औपचारिक ऐलान कर दी.इस बीच ये भी खबर आयी है कि मालदीव जाने में उनकी मदद मालदीव संसद के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नाशीद ने की.दरअसल नाशीद ने निर्वासन के दौरान श्रीलंका में ही रहे थे.
इन्हें भी पढ़ें Aryan Khan's Passport: शाहरुख खान के बेटे आर्यन को कोर्ट से राहत, अदालत ने दिए पासपोर्ट लौटाने के आदेश:
Sanath jayasuriya Exclusive: नेताओं की लापरवाही का नतीजा श्रीलंका भुगत रहा, सनथ जयसूर्या EXCLUSIVE