श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शन शुक्रवार को भयानक दौर में पहुंच गए. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) के इस्तीफे की मांग करते हुए बैरिकेड्स को लांघते हुए उनके आधिकारिक आवास में घुस गए.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे श्रीलंका के लिए यह एक बड़े झटके की तरह था. पुलिस ने शनिवार सुबह प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति आवास में घुसने से रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया और उन पर पानी की बौछारें भी की... कुछ प्रदर्शनकारियों पर गोलियां भी चलाई गईं लेकिन ये सब कोशिश नाकाम रही. प्रदर्शनकारियों की अगुवाई पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या (Former Cricketer Sanath Jayasuriya) कर रहे थे.
ये भी देखें- Sri Lanka: प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर किया कब्जा, आवास छोड़कर भागे राष्ट्रपति राजपक्षे
प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स हटाकर राष्ट्रपति आवास में घुसने में कामयाब रहे. राष्ट्रपति आवास के अंदर से आई तस्वीरों और वीडियो में देखा गया कि प्रदर्शनकारी अंदर चहलकदमी कर रहे हैं. कुछ प्रदर्शनकारी तो बेडरूम में भी नजर आए. राजपक्षे पर मार्च से ही इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा था.
अप्रैल में ही प्रदर्शनकारियों ने उनके ऑफिस के एंट्री गेट पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद से ही राष्ट्रपति, आवास से ही अपने कार्यालय का काम संभाल रहे थे. अब खबर ये आई कि राजपक्षे देश छोड़कर किसी दूसरी जगह चले गए हैं.
इस बीच, प्रदर्शनों के दौरान दो पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम 100 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को कोलंबो में नेशनल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
कोलंबो से कई वायरल वीडियो सामने आए हैं. Samagi Jana Balawegaya (SJB) पार्टी के सांसद रंजीथा सेनारत्ने (SJB MP Rajitha Senaratne) पर भीड़ ने हमला बोल दिया. रंजीथा सेनारत्ने को भीड़ के हमले से कुछ लोग बेहद मुश्किल से बचाकर ले जाते दिखाई दिए.