Sri Lanka Crisis: महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद फिर भड़की हिंसा, दंगाइयों को गोली मारने के आदेश

Updated : May 10, 2022 22:32
|
Editorji News Desk

श्रीलंका में इमरजेंसी ( Emergency in Sri Lanka ) लागू होने के बाद भी सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन जारी है. लगातार उग्र होते हिंसक विरोध को दबाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को शूट ऑन साइट (देखते ही गोली मारने) का आदेश जारी किया है. सोमवार हो हुई हिंसा में एक सांसद सहित 5 लोगों की मौत हो गई थी. श्रीलंका में महिंदा राजपक्षे ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला करने और हिंसा फैलाने के बाद PM पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद उनके समर्थकों ने हिंसा फैलानी शुरू कर दी.

प्रदर्शनकारियों ने बनाई चौकी

श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को राजपक्षे परिवार के वफादारों को देश से भागने से रोकने के लिए कोलंबो में भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे - Bandaranaike International Airport (बीआईए) की ओर जाने वाली सड़क पर एक जांच चौकी स्थापित की. देश के सबसे बुरे आर्थिक संकट को लेकर देश में सरकार के खिलाफ हिंसा और व्यापक प्रदर्शन का सिलसिला भी जारी है.

श्रीलंका में अभूतपूर्व आर्थिक संकट के बीच महिंदा राजपक्षे - Mahinda Rajapaksa (76) ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इससे कुछ ही घंटों पहले, उनके समर्थकों ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला किया था. इस वजह से अथॉरिटीज को राजधानी में सैन्यबलों को तैनात करना पड़ा और राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लगाना पड़ा. इस हमले के बाद राजपक्षे समर्थक राजनेताओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क गई.

‘न्यूज फर्स्ट’ चैनल की खबर के मुताबिक, “काटूनायके हवाईअड्डे की तरफ जा रही सड़क पर लोगों के एक बड़े समूह ने जांच चौकी स्थापित की है. वे सत्ताधारी धड़े के वफादारों को देश छोड़कर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.” कोलंबो में बीआईए को स्थानीय तौर पर काटूनायके हवाईअड्डा कहा जाता है. महिंदा ने अपनी पत्नी व परिवार के साथ आधिकारिक निवास-टेंपल ट्रीज- छोड़ दिया और श्रीलंका के पूर्वोत्तर तट पर स्थित बंदरगाह शहर ट्रिंकोमाली के नौसैनिक अड्डे पर शरण ली है.

पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

‘टेंपल ट्रीज’ में घुसने की कोशिश कर रही भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने सोमवार की रात आंसू गैस के गोले छोड़े. मंगलवार सुबह महिंदा और उनके परिवार को आधिकारिक आवास से निकालने के दौरान भीड़ को पीछे रखने के लिये पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और चेतावनी के तौर पर हवा में गोलियां चलानी पड़ीं.

महिंदा राजपक्षे और उनके परिवार के कुछ सदस्यों के वहां पहुंचने की खबरों के बाद त्रिंकोमाली नौसैनिक अड्डे ( Trincomalee Navy Airbase ) के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. सोमवार को, प्रदर्शनकारियों ने हंबनटोटा में राजपक्षे के पैतृक घर, 14 पूर्व मंत्रियों, 18 सांसदों और राजपक्षे परिवार के प्रति वफादार नेताओं के घरों पर हमला किया.

झड़पों में 249 घायल

अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक इस बीच हाल की झड़पों में घायल हुए लोगों की संख्या बढ़कर 249 हो गई है जबकि सात लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रीय अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि संघर्ष में घायल हुए 232 लोगों को अब तक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से पांच का फिलहाल गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है.

ये भी देखें- Sri Lanka crisis: जल रहा है श्रीलंका, प्रदर्शनकारियों नें 12 से ज्यादा मंत्रियों के घर फूंके
 

Sri Lanka crisisSri LankaSri Lanka Petrol Diesel CrisisMahinda Rajapaksa

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?