श्रीलंका में आर्थिक संकट (Sri Lanka Crisis) से हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं. यहां पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel) समेत अन्य जरूरी चीजों की भारी कमी हो गई है. पेट्रोल पंपों (Petrol Pump) पर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं. देश में दंगे जैसे हालात पैदा हो गए हैं. सेना को एक ईंधन स्टेशन (Fuel Station) पर दंगा रोकने के लिए गोलियां चलानी पड़ी.
सेना के प्रवक्ता नीलांथा प्रेमरत्ने ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोलंबो (Colombo) से 365 किलोमीटर (228 मील) उत्तर में विसुवामाडु (Visuvamadu) में सैनिकों ने शनिवार रात गोलीबारी की, जब उनके गार्ड प्वाइंट (Guard Point) पर पथराव किया गया.
ये भी पढ़ें-Joe Biden Falls Off: साइकिल से गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, वीडियो वायरल
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक प्रेमरत्ने ने कहा कि 20 से 30 लोगों के एक समूह ने सेना पर पथराव किया और सेना के एक ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने कहा कि जैसे ही पंप में पेट्रोल खत्म हो गया, मोटर चालकों ने विरोध करना शुरू कर दिया और स्थिति सैनिकों के साथ झड़प में बदल गई. इसमें तीन सैनिकों समेत 7 लोग घायल हो गए. बता दें कि श्रीलंका में ईधन संकट गहराता जा रहा है.
इस बीच सरकार ने सोमवार से एक सप्ताह के लिए सरकारी दफ्तरों को बंद करने की घोषणा की है. श्रीलंका के शिक्षा मंत्रालय ने कोलंबो में सभी स्कूलों से कहा है कि वो अगले सप्ताह से ऑनलाइन कक्षाएं (Online Classes) आयोजित करें. यह फैसला बिजली आपूर्ति (Power Supply) की समस्या को देखते हुए किया गया है.