Emergency in Sri Lanka: श्रीलंका की अर्थव्यवस्था डगमगाने (sri lanka economic crisis) के बाद जनता सड़कों पर उतर गई है और राजधानी कोलंबो समेत पूरे देश में हिंसा और हंगामे का दौर चल रहा है. बेकाबू होते हालात के बाद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (gotabaya rajapaksa) ) ने शुक्रवार देर रात इमरजेंसी का ऐलान कर दिया. जारी आदेश में कहा गया है कि देश की सुरक्षा और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के रखरखाव के लिए ये फैसला लिया गया है. एक अप्रैल से ही ये आपातकाल लागू कर दिया गया है. राष्ट्रपति राजपक्षे के द्वारा ये फैसला उस समय लिया गया है जब उनके और उनकी सरकार के खिलाफ देश में प्रदर्शन तेज हो चुका है.
बता दें कि श्रीलंका इस समय भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है. देश में ईंधन की भारी संकट है और लोग कई घंटों के पावर कट का सामना कर रहे हैं. यहां अस्पतालों में दवाईयां खत्म हो गई हैं. पेट्रोल और डीजल की भारी किल्लत के बाद पंप पर सैना तैनात कर दी गई है. सब्जी और किराना के सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं.
राष्ट्रपति के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है. गुरुवार को राष्ट्रपति आवास के बाहर भी हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला था. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, उन पर जमकर लाठियां भी बरसाई गईं.