Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंका में आर्थिक संकट का बादल लगातार गहराता जा रहा है. देश में खाने-पीने की चीजें आसमान छू रही हैं. यहां हालात इस तरह खराब हो गए हैं कि श्रीलंका में एक किलो चावल की कीमत 500 रुपये तक जाने की आशंका है. वहीं, गेहूं की कीमतें भी आसमान छू रही है. यही वजह है की देश के ज्यादातर दुकानदारों ने गेहूं खरीदना और बेचना बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें: OIC to India: इस्लामिक देशों के संगठन OIC की प्रतिक्रिया पर भारत का जवाब
क्यों बढ़ रही है कीमत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका में चावल मिल मालिकों का कहना है कि जल्द ही देश में चवाल की कीमत 500 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है. मिल मालिकों ने बताया कि फिलहाल एक किलोग्राम वडापथु किस्म के चावल की कीमत प्रति किलोग्राम 200 रुपये है. बताया जा रहा है कि श्रीलंका में मुद्रास्फीति का स्तर इस साल जनवरी से अब तक के सर्वकालिक उच्च रिकॉर्ड को छू रहा है, इसलिए वस्तुओं की कीमत बढ़ रही है. गेहूं और चावल जैसे खाद्य पदार्थ जो पहले आम लोग खरीद सकते थे, अब उसे खरीदना मुश्किल हो रहा है.
श्रीलंका पर 51 अरब डॉलर का कर्ज
बता दें कि श्रीलंका में विदेशी मुद्रा भंडार की गंभीर कमी के कारण ईंधन, रसोई गैस और अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए लंबी कतारें लगी हैं, जबकि बिजली कटौती और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 51 अरब डॉलर कर्ज पहुंच चुका है.