Sri Lanka Economic Crisis : श्रीलंका (Srilanka) ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है. श्रीलंका ने ऐलान करते हुए कहा कि वह 51 अरब डॉलर यानी कि 5100 करोड़ रूपये का विदेशी कर्ज नहीं चुका पाएगा. द्वीपों वाला देश श्रीलंका मौजूदा दौर में आजादी के बाद सबसे बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है. श्रीलंका पर अप्रैल 2021 में कुल 3500 करोड़ डॉलर का कर्ज था. महज एक साल में यह कर्ज बढ़कर 5100 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया.
श्रीलंका के वित्त मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण एशियाई राष्ट्र को कर्ज देने वाली विदेशी सरकारों सहित लेनदार मंगलवार दोपहर से अपने किसी भी ब्याज भुगतान को भुनाने या श्रीलंकाई रुपये में भुगतान का विकल्प चुनने के लिए स्वतंत्र हैं.
श्रीलंका में आर्थिक हालात (Economic Condition) बहुत ही खराब हो चुके हैं. वहां के लोग भूखे-प्यासे और बिना बिजली के लिए रहने को मजबूर हैं. रोजमर्रा के जरूरी सामान के लिए भी उन्हें हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. देश की राजधानी कोलंबो में लोग बिजली कटौती (Power Cut in Sri Lanka) से लोग बेहाल हैं. अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयां तक उपलब्ध नहीं हैं. लोग सड़कों पर सिलेंडर के लिए लंबी लाइने लगा के खड़े हैं.