Sri Lanka crisis: आर्थिक संकट (economic crisis) की मार झेल रहे श्रीलंका में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) के इस्तीफे के बाद कुरुनागला में उनके पुश्तैनी घर में आग (set on fire) लगा दी गई है. इसके बाद आवास के अंदर गोलीबारी (firing) भी की गई. भीड़ ने डीए राजपक्षे मेमोरियल को ध्वस्त कर दिया है. ये महिंदा और गोटाबाया के पिता की स्मृति में मेदामुलाना में बना था. सत्ताधारी पार्टी के कई सांसदों और 12 से ज्यादा मंत्रियों के घर जलाए जा चुके हैं.
खबर है कि श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (SLPP) के कुछ दफ्तरों को भी जलाया गया है. श्रीलंका में राजनीतिक हिंसा में एक सांसद सहित पांच लोग मारे गए हैं और लगभग 200 घायल हो गए हैं.
महिंदा राजपक्षे के इस्तीफा देने के बाद हिंसक झड़पों में एक सांसद को जान गंवानी पड़ी है. खबर है कि श्रीलंकाई सांसद ने एक प्रदर्शनकारी को गोली मार दी और खुद अपनी जान ले ली. श्रीलंका पोदुजना पेरामुना के सांसद अमरकीर्ति अतुकोराला को सरकार विरोधी भीड़ ने नित्तम्बुआ शहर में घेर लिया था.
यह भी पढ़ें: Sri Lanka Economic Crisis : कंगाल हुआ श्रीलंका, सभी विदेशी कर्ज चुकाने में खड़े किए हाथ
जब राजपक्षे के समर्थकों ने कोलंबो छोड़कर जाने की कोशिशें कीं तो उनकी गाड़ियों को जगह-जगह निशाना बनाया गया. खबर यह भी है कि पूर्व मंत्री जॉनसन फर्नांडो को कार सहित झील में फेंका गया. पुलिस ने पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया है लेकिन हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है.