Sri Lanka: भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में इन दिनों हालात बेहद खराब हैं. महंगाई (Inflation) का आलम यह है कि लोग सड़क पर हैं. अब आपको यह जानने की दिलचस्पी हो गई होगी कि श्रीलंका में कितनी और किस हद तक महंगाई बढ़ी है. हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि चीनी (Sugar) की कीमत 290 रुपये किलो तो चावल (Rice) की कीमत 500 रुपये किलो हो चुकी है. फिलहाल श्रीलंका में महंगाई की दर 17 फीसदी को भी पार कर चुकी है. जो किसी भी देश में महंगाई का सबसे भयानक स्तर है. आइए जानते हैं, कुछ ऐसे सामानों के रेट, जो आसमान छू रहे हैं.
कंगाली की राह पर श्रीलंका
- 1 कप चाय के लिए 100 रुपये
- ब्रेड के एक पैकेट की कीमत 150 रु
- आलू- 200 रु किलो
- मिर्च- 710 रु किलो
- दूध- 263 रु लीटर
- दूध का पाउडर 1,975 रु किलो
- LPG सिलेंडर का दाम 4,119 रु
- पेट्रोल 254 रु लीटर और डीजल 176 रु लीटर
अस्पतालों में दवाईयां खत्म हो गई हैं. पेट्रोल और डीजल की भारी किल्लत के बाद पंप पर सैना तैनात कर दी गई है. साथ ही बिजली संकट भी पैदा हो गया है. श्रीलंका में साल 2015 के बाद से महंगाई रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है. जिसके बाद सब्जी और किराना के सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं.