Sri Lanka Crises: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka) में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई ने लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं. विदेशी मुद्रा भंडार की कमी की वजह से श्रीलंका की अर्थव्यवस्था (Economy) बुरी तरह से डूब चुकी है. ऐसे में श्रीलंका सरकार ने ईधन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है. श्रीलंका में अब पेट्रोल (Prtrol) 420 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel) 400 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है.
ये भी पढ़ें-Azam Khan: क्या 'दूसरी कश्ती' की तरफ देख रहे आजम खान! क्या करेंगे अखिलेश?
तेल की कीमतों में इजाफे के बाद श्रीलंका के ऑटो यूनियन ने भी किराया बढ़ा दिया है. यहां पहले किलोमीटर के लिए बेस फेयर 90 रुपये होगा उसके बाद हर किलोमीटर के लिए 80 रुपये चुकाने होंगे. बता दें कि श्रीलंका 1948 में ब्रिटेन से आजादी पाने के बाद अपने सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. इस बीच भारत श्रीलंका की मदद के लिए आगे आया है. भारत ने ऋण सुविधा के तहत श्रीलंका को लगभग 40,000 टन पेट्रोल भेजा है. इससे पहले भारत ने श्रीलंका को 40,000 टन डीजल की आपूर्ति की थी.