श्रीलंका में गहारते आर्थिक संकट(Sri Lanka Economic Crisis) के बीच ईधन खत्म(Sri Lanka Fuel Crisis) होने की कगार पर है. इसे देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया. श्रीलंका में अब अनिवार्य सेवाओं को ही 10 जुलाई तक पेट्रोल-डीजल(Fuel Supply) मिलेगा. एफपी न्यूज ने सरकारी प्रवक्ता बांदुला गुनावर्दना के हवाले से कहा, सोमवार रात से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी को भी ईंधन आपूर्ति नहीं की जाएगी, क्योंकि सरकार अपने लिए पेट्रोल-डीजल का भंडारण चाहती है."
आम जनता के लिए ये बहुत बड़ा झटका है. श्रीलंका में सिर्फ स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, पोत, एयरपोर्ट, भोजन और कृषि सेवाओं को ही ईंधन आपूर्ति होगी. बता दें कि सरकार ने ईंधन की बचत के लिए
श्रीलंका में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया है. प्राइवेट ऑफिस के सभी कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि श्रीलंका 1948 में आजादी के बाद सबसे भीषण आर्थिक संकट से गुजर रहा है.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
विदेशी मुद्रा की कमी के कारण उसे खाद्य सामग्री, दवाएं और अन्य जरूरी वस्तुओं का आयात करने में मुश्किलें आ रही हैं. यह आदेश ऐसे वक्त आया है, जब संयुक्त राष्ट्र ने श्रीलंका में अपना आपात कार्यक्रम शुरू किया है. यहां हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि हर 5 से 4 व्यक्ति एक टाइम का ही भोजन कर पा रहे हैं.