Sri lanka: श्रीलंका में आर्थिक संकट और बिगड़ते हालात के बीच आखिरकार राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (gotabaya rajapaksa) देश छोड़ मालदीव (Maldives) पहुंच गए हैं. लेकिन इससे पहले उन्होंने इस्तीफे ( resignation) पर हस्ताक्षर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Pakistan: कुर्बानी से बचने के लिए गाय ने कसाई पर किया हमला, दूर तक घसीटते ले गई...Video Viral
डेली मिरर के मुताबिक गोटाबाया राजपक्षे ने अपने इस्तीफे पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसमें तारीख 13 जुलाई लिखी है. अब बुधवार को स्पीकर अभयवर्धने गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे का आधिकारिक ऐलान करेंगे.
राजपक्षे की शर्त
दरअसल, गोटाबाय राजपक्षे ने इस्तीफे पर दस्तखत करने से पहले परिवार समेत खुद के लिए सुरक्षा मांगी थी. उन्होंने शर्त रखी थी कि उन्हें परिवार समेत सुरक्षित देश से बाहर जाने दिया जाए. जिसके बाद मंगलवार को ही उन्होंने इस्तीफे पर हस्ताक्षर कर दिया और देर रात परिवार समेत मालदीव पहुंच गए.
हालांकि, तीन दिन पहले ही ये जानकारी सामने आ गई थी कि 13 तारीख को राष्ट्रपति इस्तीफा देंगे. इसे लेकर स्पीकर से पहले ही बातचीत हो चुकी थी. अब देशवासियों की मांग के मुताबिक राजपक्षे ने इस्तीफा तो दे दिया लेकिन वो देश छोड़ने में भी कामयाब हुए.
राजपक्षे के भाई नहीं छोड़ पाए देश
इससे पहले बीती रात ही राजपक्षे के भाई और पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे भी देश छोड़ने वाले थे लेकिन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन स्टाफ और एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया. भारी प्रदर्शन के बीच उन्हें वापस लौटना पड़ा.