Srilanka crisis: गंभीर आर्थिक संकट (Economic crisis) से जूझ रहे श्रीलंका की पूरी कैबिनेट (Cabinet) ने रविवार देर रात तत्काल प्रभाव से इस्तीफा (Resigned) दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) और पीएम महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) को छोड़कर सभी 26 मंत्रियों ने श्रीलंका के पीएम को इस्तीफा सौंप दिया और इस सामूहिक इस्तीफे का कारण नहीं बताया गया है.खबरों के मुताबिक, आने वाले दिनों में नई कैबिनेट का गठन किया जाएगा, और अब सर्वदलीय सरकार (all-party government) बनाने की चर्चा है.
इससे पहले रविवार को 36 घंटों के राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू का उल्लंघन करने और प्रदर्शन (Protest) करने पर 650 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था. ये लोग आर्थिक संकट के खिलाफ मार्च निकाल रहे थे, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.
बता दें कि बिगड़ते हालत के बीच राष्ट्रपति राजपक्षे ने शुक्रवार को आपातकाल का ऐलान कर दिया. सरकार ने शनिवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक 36 घंटे का कर्फ्यू भी लगा दिया था. वहीं श्रीलंका में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है, और राजधानी कोलंबो में आर्मी और पुलिसकर्मी तैनात हैं, ताकि माहौल ना बिगड़े.