Srilanka Protests: श्रीलंका में बिगड़ती आर्थिक स्थिति के बीच अब (Violent protests) हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. गुरुवार देर शाम राजधानी कोलंबो में राष्ट्रपति (President rajapaksa) आवास के पास हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी की भीड़ जुटी और जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप की पुलिस की झड़प (clash with police) हो गई. उग्र भीड़ ने पुलिस की बस को आग के हवाले कर दिया. हालात इतने बिगड़े कि स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को बुलाना पड़ा है, और उग्र भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज के साथ-साथ वाटर केनन का भी इस्तेमाल करना पड़ा. बाद में कोलंबो के कई हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 5,000 लोग राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे (Resignation) की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर राष्ट्रपति और उनके परिवार के खिलाफ ' गो होम' (Go home) के नारे लगाए.
बता दें कि अपनी स्वतंत्रता के बाद ये पहली बार है जब इस दक्षिण एशियाई राष्ट्र को सबसे खराब आर्थिक मंदी (Economic Crisis) का सामना करना पड़ा रहा है. श्रीलंका में फिलहाल खाने और आवश्यक चीजों की कीमतें बढ़ती जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 मार्च को डीजल उपलब्ध नहीं था, जिससे 13 घंटे का ब्लैकआउट हो गया और ट्रांसपोर्ट ठप हो गया.