आर्थिक तंगी से बदहाल पाकिस्तान (pakistan) में मुफ्ट आटा लेने के दौरान मची भगदड़ में अबतक कम से कम 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल (Injured) हुए हैं. जिन जिलों में मौत के ये मामले सामने आए हैं उनमें ओकारा, फैसलाबाद, जहानियां और मुल्तान शामिल हैं.
महंगई की मार से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए शहबाज सरकार ने मुफ्त आटा योजना शुरू की है. इसके अलावा लोगों ने पुलिस पर लाठीचार्ज के भी आरोप लगाए हैं. इससे पहले मुजफ्फरगढ़ और रहीम यार खान शहरों में फ्री आटे के ट्रकों की लूट के भी मामले सामने आए जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था बको बढ़ाया गया है.