Nigeria: दक्षिणी नाइजीरिया में शनिवार को एक गिरजाघर (stampede outside church) में एक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ में 31 लोगों की मौत (31 killed) हो गयी और 7 घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. मृतकों में एक गर्भवती महिला और कई बच्चे शामिल हैं. रीवर्स राज्य में पुलिस ने बताया कि 'किंग्स असेंबली पेनेटेकोस्टल चर्च’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए थे, जो मदद मांग रहे थे. कार्यक्रम के दौरान ही भगदड़ मच गयी.
कई पीड़ित गिरजाघर द्वारा आयोजित परोपकारी वार्षिक कार्यक्रम ‘‘शॉप फॉर फ्री’’ से फायदा उठाने आए थे. नाइजीरिया में ऐसे कार्यक्रम अक्सर होते रहते हैं. यहां की आठ करोड़ से अधिक आबादी गरीबी में जी रही है.
यह भी पढ़ें: Gujarat Fire: भरूच में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से लगी आग, 20 मजदूर घायल
नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी के गॉडविन तेपिकोर ने कहा कि बचावकर्ताओं ने भगदड़ में मारे गए लोगों के शव निकाले और उन्हें मुर्दाघर लाए. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.