Stampede in Yemen Capital Sana: यमन (Yaman) की राजधानी सनआ (Sana) में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक भगदड़ (tampede) को दैरान 79 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 322 से अधिक घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यहां ज़कात बांटने के एक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मची. अफसोनाक बात यह है कि भगदड़ के दौरान मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
बता दें कि दुनियाभर में इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है. इस महीने में मुलसमान ज्यादा से ज्यादा जकात देने के लिए बाहर आते हैं. इस दौरान इस हादसे ने सैकड़ो परिवारों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है.