एलन मस्क की चाहत अब लोगों को मंगल तक पहुंचाने की है. मस्क की SpaceX company ने अंतरिक्ष यान स्टारशिप (Starship) बनाई है. इसे सोमवार को लॉन्च किया जाना था लेकिन फ्युलिंग में दिक्कत की वजह से इसकी लॉन्चिंग 48 घंटों के लिए टाल दी गई.
स्टारशिप अंतरिक्ष यान और स्टारशिप सिस्टम का दूसरा चरण है। यान में एकीकृत पेलोड सेक्शन है और चालक दल और कार्गो को पृथ्वी की कक्षा, चंद्रमा, मंगल और उससे आगे ले जाने में सक्षम है. स्टारशिप पृथ्वी पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में भी सक्षम है. इसके द्वारा एक घंटे या उससे भी कम समय में दुनिया में कहीं भी जाया जा सकता है.