Nepal में पत्थरबाजी, लाठीचार्ज और बवाल...राजधानी Kathmandu में नाजुक हालात

Updated : Apr 06, 2024 23:52
|
Editorji News Desk

Nepal: नेपाल की राजधानी काठमांडू में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच पत्थरबाजी, लाठीचार्ज और भारी बवाल की नौबत आ गई. काठमांडू में उस वक्त तनाव बढ़ गया जब जातीय पहचान के आधार पर अलग राज्य की मांग कर रहे राष्ट्रीय मुक्ति आंदोलन के सदस्यों की पुलिस के साथ झड़प हो गई.

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया तो ब्लैक कमांडो ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस बवाल में कई लोग और पुलिसकर्मी घायल भी हुए. बता दें कि ये प्रदर्शनकारी मुख्य रूप से नेपाल के दक्षिणी मैदानी इलाकों से ताल्लुक रखते हैं. उनका मानना है कि उन्हें उनकी जातीय पहचान के आधार पर एक अलग राज्य मिलना चाहिए. 

प्रदर्शनकारियों ने शहर के प्रमुख इलाकों में मार्च निकाला और नारेबाजी की. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे. 

इस झड़प में कई प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. शहर के कई इलाकों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

राष्ट्रीय मुक्ति आंदोलन के नेताओं ने सरकार पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाया है और कहा है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

लंबे समय से चली आ रही है मांग
नेपाल में जातीय पहचान के आधार पर राज्य की मांग एक लंबे समय से चला आ रहा मुद्दा है. देश के दक्षिणी मैदानी इलाकों में रहने वाले मधेशी समुदाय के लोग अपनी अलग सांस्कृतिक और भाषाई पहचान के आधार पर अलग राज्य की मांग करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Iran की वजह से अमेरिका अलर्ट पर...क्या इजराइल पर हमले की तैयारी कर रहा ईरान?

Nepal

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?