साल 2022 में देश और दुनिया से लगातार प्राकृतिक आपदाओं की ख़बरें आती रही है. अब भीषण बाढ़ के बाद लीबिया में दो बांध ढह गए, जिससे उत्तरी अफ्रीकी देश में कथित तौर पर 2,000 से अधिक लोग मारे गए है. .
लीबिया के पूर्वी संसद समर्थित प्रशासन के अध्यक्ष ओसामा हमद ने सोमवार को मरने वालों की संख्या की पुष्टि की. बाढ़ के कहर से सबसे ज़्यादा डर्ना प्रभावित हुआ है.
लीबियाई राष्ट्रीय सेना के प्रवक्ता ने कहा कि 'पानी निवासियों सहित पूरे पड़ोस को समुद्र में बहा चुका है वर्तमान में 5,000 से अधिक लोग लापता हैं'. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, सप्ताहांत बाढ़ से मरने वालों की संख्या सोमवार देर रात तक 61 थी.
लीबिया में खतरनाक डेनियल तूफान के चलते आई विनाशकारी बाढ़ में 2000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है.