ऐसा आपने कई बार सुना होगा कि दुनिया खत्म होने वाली है, लेकिन यूएस बेस्ड खगोलविदों (astronomers) की मौजूदा स्टडी में हुए शोध ने चिंता बढ़ा दी है. Kepler-1658b (एक्सोप्लैनेट केप्लर-1658 बी) नाम के एक बेहद गर्म ग्रह को तेजी से सूर्य की ओर बढ़ते देखा जा रहा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक 'एक्सोप्लैनेट केप्लर-1658 बी' (Exoplanet Kepler-1658b)नाम के इस ग्रह को गर्म बृहस्पति के नाम से भी जाना जाता है और ये पृथ्वी से 2600 प्रकाश वर्ष दूर है. वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर ये गृह इसी रफ्तार से बढ़ता रहा, तो तीन मिलियन से भी कम वर्षों में अपने तारे से टकरा जाएगा.
वैज्ञानिक केपलर -1658 बी (Kepler-1658b)पर होने वाले बदलाव का अध्ययन पृथ्वी को लेकर कर रहे हैं. एक्सोप्लैनेट केप्लर-1658 बी इस बात पर रोशनी डालने में मदद कर सकता है कि जब उसके सितारे पुराने हो जाते हैं तो दुनिया कैसे खत्म हो सकती है. वैज्ञानिकों की माने तो डेथ-बाय-स्टार एक भविष्य की सोच है. सूरज भी तेजी से बूढ़ा हो रहा है और अब से अरबों साल बाद हम पृथ्वी को आखिरी बार देख सकेंगे.
यहां भी क्लिक करें: Corona in china : चीन में लौटा 'कोरोना काल', अस्पतालों में लगा लाशों का अंबार