Sudan Air Strike:सूडानी सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच ओमडुरमैन शहर पर हवाई हमला किया गया है जिसमें करीब 22 लोगों के मरने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये पिछले कुछ दिनों में किया गया सबसे बड़ा हमला है.
आरएसएफ ने सेना पर ओमडुरमैन के आवासीय क्षेत्रों पर हमला करने का आरोप लगाया है. हालांकि सेना ने इसका जवाब नहीं दिया है. आरएसएफ ने एक बयान में कहा कि हवाई हमले में 31 लोग मारे गए. इस बीच ये खबर आ रही है कि सेना ने एक अहम सप्लाई कनेक्शन को काटने के लिए ये हमला किया. आरएसएफ ने सूडानी सेना पर आरोप लगाते हुए हवाई हमलों की कड़ी निंदा की है. आरएसएफ ने अपने बयान में कहा कि सूडानी सशस्त्र बल (एसएएफ) द्वारा किए गए इस क्रूर हमले में 31 से ज्यादा लोग हताहत हुए जबकि कई लोग घायल हैं.