सूडान (Sudan) में लगातार हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. देश गृहयुद्ध की चपेट में आ चुका है. जिसकी वजह से अब तक 413 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. आपको बता दें कि अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स और सेना के बीच हो रही हिंसक झड़पों की शिकार सूडान की जनता हो रही है.
ये भी देखें: केन्या में पादरी की जांच के दौरान 39 शवों का हुआ खुलासा, आमरण अनशन का है मामला!
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया कि इस जंग की कीमत बच्चों को भी चुकानी पड़ रही है. हिंसा में 9 बच्चों की भी मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
ये भी देखें: अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या
वहीं सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए केंद्र सरकार ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. आपको बता दें कि इंडियन एयरफोर्स के दो C-130J विमान इस समय सउदी अरब के जेद्दाह में स्टैंडबाय पर हैं. साथ ही INS सुमेधा भी सूडान के बंदरगाह पहुंच गया है.