Sudan News: अफ्रीकी देश सूडान से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक अनाथालय (Orphanage) में अप्रैल माह से अब तक 71 बच्चों की भूख और बीमारी के कारण मौत (death due to hunger and disease) हो गई. हिंसाग्रस्त सूडान से जब यह झकझोर देने वाली खबर आई उसके बाद अनाथालय से करीब 300 बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. खबर है कि अनाथालय में जिन बच्चों की भूख और बीमारी से मौत हुई है, उनमें तीन माह के बच्चे भी शामिल हैं.
सूडान में सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच देश में चल रही भीषण लड़ाई के बीच बच्चों की मौत का मामला अल-मैकुमा अनाथालय का है. UNICEF के मुताबिक सूडान के सामाजिक विकास मंत्रालय ने अब बच्चों की जिम्मेदारी संभाली है. वहीं यूनीसेफ ने चिकित्सा सहायता, भोजन, शिक्षण गतिविधि तथा खेल-कूद आदि की जिम्मेदारी ली है. बच्चों के साथ देखभाल करने वाले 70 लोगों को भी भेजा गया है.