Suicide attack in Pakistan: पाकिस्तान में आत्मघाती बम धमाके में 9 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है.आत्मघाती हमलावर ने सोमवार (6 मार्च) को इस हमले को अंजाम दिया. उसने दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में अपनी बाइक की टक्कर पुलिस ट्रक में करा दी. इसके बाद हुए धमाके में 9 पुलिसकर्मियों की जान चली गई.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट ने प्रवक्ता महमूद खान नोतिजाई के हवाले से बताया है कि यह हमला बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से करीब 160 किमी (100 मील) पूर्व में स्थित शहर सिब्बी में हुआ है. बलूचिस्तान पुलिस के जवान जब ड्यूटी से लौट रहे थे, तभी इस हमले को अंजाम दिया गया.
ये भी देखें- Javed Akhtar ने पाकिस्तान में दिए अपने बयान को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोलें- पाकिस्तान का बनना ही गलत था