धीरे-धीरे चलकर सड़क किनारे पहुंची इस महिला ने खुद को विस्फोट से तब उड़ा लिया, जब चीनी शिक्षकों (chinese teachers) को ले जा रही बस इसके एकदम करीब पहुंची. तेज धमाके के बाद उठी आग की लपटें, और बिछ गई लाशें ही लाशें... सोशल मीडिया (social media) पर जिसने भी ये वीडियो देखा सिहर का रह गया.
पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) शहर में बुर्काधारी महिला ने खौफनाक आत्मघाती हमला (Suicide attack) किया. बुर्काधारी महिला ने खुद को बम से उड़ा दिया. यूनिवर्सिटी में हुए बम विस्फोट में 3 चीनी नागरिकों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. ये धमाका कराची यूनिवर्सिटी (Karachi University) के कन्फ्यूशियस बिल्डिंग के करीब हुआ. विश्वविद्यालय में विस्फोट चीन द्वारा बनाए गए कन्फ्यूशियस इंस्टिट्यूट (Confucius Institute) के पास एक वैन धमाके को निशाना बनाकर किया गया.
संस्थान में चीनी भाषा की शिक्षा (Chinese language education) दी जाती है. ये हादसा उस वक्त हुआ, जब चीनी मूल के शिक्षक वैन से कन्फ्यूशियस डिपार्टमेंट जा रहे थे. पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) के जवान भी सुरक्षा में मौजूद थे. उसके बाद भी यह धमाका होना सवाल खड़े करता है. कराची पुलिस के चीफ गुलाम नबी मेमन (Ghulam Nabi Memon) ने कहा कि यह आत्मघाती धमाका (suicide bombing) है. इस धमाके में पाकिस्तानी सेना के 4 जवान भी जख्मी हुए हैं, जो वैन की सुरक्षा में लगे थे.
मृतकों की हुई पहचान
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मरने वालों में 3 चीनी नागरिक शामिल हैं. उनकी पहचान कन्फ्यूशियस इंस्टिट्यूट के निदेशक हुआंग गुइपिंग, डिंग मुपेंग, चेन सा और पाकिस्तानी चालक खालिद के रूप में हुई है. इसके अलावा विस्फोट में वांग युकिंग और हामिद नाम के दो लोग घायल हुए हैं. इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (Balochistan Liberation Army) की मजीद ब्रिगेड ने ली है.
पाक में सुरक्षित नहीं चीनी नागरिक!
इस घटना के बाद से पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. पिछले एक साल के अंदर पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर यह तीसरा हमला है. इससे पहले बीते साल 13 जुलाई को खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में एक बस पर हमला हुआ था. इस घटना में 10 चीनी नागरिकों की मौत हुई थी, जिनमें 9 इंजीनियर शामिल थे. यही नहीं, उसके बाद 20 अगस्त, 2021 को बलूचिस्तान (Balochistan) के ग्वादर (Gwadar) इलाके में एक हमला हुआ था. यह हमला चीनी नागरिकों को लेकर जा रहे वाहन पर किया गया था.