Kabul Blast: अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) एक फिर धमाके से दहल गई. यहां शुक्रवार तड़के बम ब्लास्ट हुआ जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में 27 लोग घायल हैं. तालिबान की ओर से नियुक्त प्रवक्ता खालिद जदरान ने बताया कि दशती बारची इलाके में शुक्रवार सुबह यह विस्फोट हुआ. यहां अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शिया समुदाय (Shia Muslims) के लोग रहते हैं. हालांकि अबतक विस्फोट की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है. दशती बारची इलाके में एक एजुकेशन सेंटर में आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. मृतकों और घायलों में ज्यादातर हाईस्कूल के छात्र और छात्राएं हैं.
ये भी पढ़ें: Cheetah News: कूनो पार्क में चीतों की सुरक्षा करेंगे जर्मन शेफर्ड, ITBP के जवान दे रहे ट्रेनिंग
यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे छात्र
बताया जा रहा है कि ये बच्चे यहां पर यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे. बता दें कि इससे पहले भी अप्रैल में काबुल के दो शैक्षिक संस्थानों में विस्फोट हुए थे, जिसमें छह लोगों की मौत और कई घायल हो गए थे. ये दोनों स्कूल भी काबुल के दश्ते बरची इलाके में स्थित थे. काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा," हमला अफगान के नॉर्थ रीजन के एजुकेशन इंस्टीट्यूट के अंदर हुआ. हमला आत्मघाती था. फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है."
ये भी पढ़ें: Congress President Election: अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से पीछे हटे दिग्विजय, इसलिए लिया फैसला