Snow Storm In America: अमेरिका में बर्फीले तूफान से जिंदगी जम चुकी है और मौत का सन्नाटा है. न्यू यॉर्क (New York Snow Storm) समेत अमेरिका के कई शहर सदी के सबसे भयावह बर्फीले तूफान (worst snow storm) का शिकार हुए हैं. अकेले न्यू यॉर्क में 25 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं पूरे अमेरिका में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सुपर पावर के 9 राज्यों में जहां तक नजर जाती है, वहां बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. आने-जाने के सारे रास्ते बंद हैं. हाल ऐसा है कि 15,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं. इसके अलावा जापान में भी भारी हिमपात से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.
Arctic Blast USA: क्या है आर्कटिक ब्लास्ट? जिसकी वजह से 'तबाह' हुआ अमेरिका !