दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते खतरे के बीच अब एक नई बैक्टीरिया (Bacteria) सुपरबग (Superbug) ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. अमेरिका (US) में पिछले कुछ सालों में ये बैक्टीरिया तेजी से फैल रहा है.
ये भी पढ़ें: UPPSC Exam Calendar 2023: यूपी में इस साल कौन कौन सी परीक्षाएं होंगी, जानें यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर
मेडिकल जर्नल लांसेट (Journal Lancet) में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक, अगर ये सुपरबग इसी रफ्तार से फैलता गया तो इसके कारण हर साल 1 करोड़ लोगों की मौत हो सकती है. फिलहाल इस सुपरबग के चलते दुनिया भर में हर साल 13 लाख लोगों की जान जा रही है. स्टडी में खुलासा हुआ है कि सुपरबग पर एंटीबायोटिक और एंटी-फंगल दवाएं भी असर नहीं करती हैं. सुपरबग के फैलने की बात करें तो ये पीड़ित शख्स से स्किन कॉन्टैक्ट, स्लाइवा और शारीरिक संबंध बनाने से फैलता है.