Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री (former prime minister of pakistan) और PTI चीफ इमरान खान को परिवार से मिलने की इजाजत मिल गई है, लेकिन वो घर नहीं जाएंगे. पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट (Pakistani Supreme Court) के चीफ जस्टिस ने कहा कि इमरान के घर में आग लगाई जा सकती है, हमें उनकी चिंता है, इसलिए वो पुलिस लाइंस गेस्ट हाउस में रहेंगे. दरअसल इमरान खान को शुक्रवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में 11 बजे पेश होना है.
वहीं इमरान खान ने कहा कि मेरी आतंकी की तरह गिरफ्तारी (Arrested as a terrorist) हुई, मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई. रिहाई के तुरंत बाद उन्होंने कहा कि मुझे लाठियों से पीटा गया. उन्होंने देशभर में हुए प्रदर्शन के लिए माफी मांगी है.
अदालत ने कहा कि व्यक्ति द्वारा अदालत परिसर में दाखिल होने का अभिप्राय है कि वह अदालत में आत्मसमर्पण कर रहा है, फिर कैसे व्यक्ति को आत्मसमर्पण करने के बाद गिरफ्तार किया जा सकता है? प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि जब व्यक्ति अदालत में आत्मसमर्पण कर रहा हो तो उसकी गिरफ्तारी का क्या अभिप्राय है?
इमरान खान के वकील हामिद खान ने अदालत को सूचित किया कि उनके मुवक्किल इस्लामाबाद उच्च न्यायालय अग्रिम जमानत लेने गए थे लेकिन अर्धसैनिक रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि रेंजर्स ने इमरान खान के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें गिरफ्तार किया.
चीफ जस्टिस ने कहा कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने ‘अदालत की अवमानना’ की है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी से पहले ब्यूरो को अदालत के रजिस्ट्रार से अनुमति लेनी चाहिए थी. अदालत के कर्मचारियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया.