Pakistan की तमाम राजनीतिकि पार्टियों की नजरें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकीं थीं. लेकिन अब इस मामले की सुनवाई मंगलवार यानी कल दोपहर 12 बजे तक के लिए टल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए नेशनल अंसेबली में अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने पर सुनवाई करने का फैसला लिया. विपक्ष डिप्टी स्पीकर के फैसले को संविधान पर हमला बता रहा है.