Surrogacy: दुनियाभर में सरोगेसी से बच्चे पैदा करने का प्रचलन बढ़ गया है. ऐसी ही एक हस्ती (Russian woman Kristina Ozturk) के बारे में हम आपको बताते हैं, जिन्होंने सरोगेसी की हेल्प से एक साल में 21 बच्चों (21 children in a year) को पैदा किया है. क्रिस्टीना के 22वें बच्चे का जन्म अक्टूबर 2021 में हुआ था. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि क्रिस्टीना ओजतुर्क का लक्ष्य 105 बच्चों की मां बनना है. बता दें रूस की राजधानी मास्को की रहने वाली महिला क्रिस्टिना ओजतुर्क 24 साल की हैं और उनके पति गैलिप ओजतुर्क (Galip Ozturk) अरबपति होटल व्यवसायी हैं.
जैसे ही महिला ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर पोस्ट की लोग हैरान रह गए. हालांकि महिला ने खुद इस बारे में पूरी जानकारी जब दी तब लोगों को सच्चाई पता चली. डेली मेल की खबर के मुताबिक, पिछले 1 साल में इस कपल ने 68 लाख रुपए का खर्चा कर 21 बच्चे पैदा करवाए हैं. इतना ही नहीं एक सप्ताह में इन बच्चों पर 4 लाख रुपए का खर्चा होता है.