आज साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लग रहा है,हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह की अमावस्या तिथि पर लगने वाला सूर्य ग्रहण आज सुबह 7 बजकर 04 मिनट से शुरू हो गया है. इसका समापन दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर होगा.आपको बता दें कि भारत में इस ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा, जिसके कारण इस ग्रहण का सूतक काल मान्य भी नहीं होगा. वहीं, यह सूर्य ग्रहण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, चीन और जापान में देखा जा सकता है.
ये भी देखें: 2050 तक कितनी हो जाएगी भारत की आबादी, कबसे घटनी होगी शुरू ?
साल 2023 में कुल 4 ग्रहण पड़ने वालें हैं. जिसमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण होंगे, पहला ग्रहण अप्रैल के महीने में आज पड़ रहा है.जो सूर्य ग्रहण है. आपको बता दें कि ग्रहण के दौरान देवी-देवताओं की पूजा करना वर्जित होता है.वहीं भगवान की मूर्ति को भी छूना वर्जित माना गया है.
ये भी देखें: ऑक्सफैम इंडिया के दफ्तर पर सीबीआई की छापेमारी, विदेशी फंडिंग में उल्लंघन का आरोप