Taliban governor of Afghanistan’s Balkh killed : अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर के बल्ख में बड़ा ब्लास्ट हुआ है. गुरुवार सुबह हुए बम धमाके में बल्ख प्रांत के तालिबानी गवर्नर दाऊद मुजामिल (Mohammad Dawood Muzammil) के मौत की खबर है. पुलिस कमांड प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने जानकारी देते हुए बताया कि धमाका तब हुआ जब प्रशासनिक बैठक चल रही थी. हालांकि किसी भी गुट ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी नहीं ली है.
जानकारी मिली है कि हमले में दाऊद मुजम्मिल के अलावा दो अन्य लोगों की भी मौत हुई है. अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह ब्लास्ट कैसा था. मीडिया रिपोर्ट्स में धमाके को साजिश का हिस्सा बताया गया है और कहा गया है कि तालिबानी नेता ही इस हमले का निशाना थे.
इससे पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग के बाहर आत्मघाती हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई थी. सैकड़ों लोग घायल भी हुए थे.
ये भी देखें- Afghanistan: लड़कियों की पढ़ाई पर तालिबान सख्त, यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम में बैठने पर लगाया बैन