अफगानिस्तान (Afghanistan) में जब से तालिबान का शासन हुआ है वहां महिलाओं की जिंदगी दुभर होती जा रही है. ताजा फरमान में तालिबान ने नेशनल पार्क में महिलाओं की एंट्री पर बैन लगा दिया है. महिलाओं को नेशनल पार्क जाने से रोकने के लिए सुरक्षाबलों को लगाया गया है. अफगानिस्तान के सदाचार मंत्रालय के मुताबिक पार्क जाते वक्त महिलाएं हिजाब सही तरीके से नहीं पहन रही हैं इसलिए ये प्रतिबंध लगाया गया है.
यहां तक कि महिलाओं को पर्यटन स्थल पर जाने से भी रोक दिया गया है. सरकार ने इस पाबंदी को लागू करने के लिए धर्म गुरुओं बुजुर्गों और सुरक्षाबलों से मदद मांगी है.
France Abaya Ban: फ्रांस के स्कूलों में अबाया नहीं पहनकर आ सकेंगी छात्राएं, बैन लगाने का हुआ फैसला