Afghanistan: तालिबान का गृहमंत्री और 1 करोड़ डॉलर का इनामी आतंकी सिराजुद्दीन हक्कानी (Sirajuddin Haqqani) पहली बार दुनिया के सामने आया है. हक्कानी का नाम US "मोस्ट वांटेड" की लिस्ट में है. सिराजुद्दीन आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क का सरगना है. हक्कानी ने शनिवार को पुलिस की ट्रेनिंग (Police training) पूरी होने पर आयोजित समारोह में शिरकत की. इस मौके पर उसने कहा कि अफगानिस्तान में गलत व्यवहार और दुर्व्यवहार के आरोपी पुलिसवालों को सजा दी जाएगी. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद ट्रेनिंग पूरी करने वाला यह पहला बैच है.
लड़कियों व महिलाओं पर प्रतिबंध के मुद्दे पर हक्कानी ने कहा कि तालिबान के शासन में अफगानिस्तान की महिलाएं काम पर व लड़कियां स्कूल जा सकेंगी.
बता दें हक्कानी पहले भी कई बार सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होता रहा है, लेकिन अब तक उसकी तस्वीर जारी नहीं होती थी. इस कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के अफगानिस्तान में राजदूत ने उसको अभिवादन भी किया. लेकिन सिराजुद्दीन हक्कानी ने उनकी तरफ देखा तक नहीं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान और तालिबान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं और यह तल्खी उसी का उदाहरण है.