Tarek Fatah Died: पाकिस्तानी मूल के प्रसिद्ध लेखक तारिक फतेह (Tarek Fatah) का निधन हो गया. 73 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली, वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
उनकी बेटी नताशा फतेह ने ट्वीट कर उनके निधन की पुष्टि की है. उन्होंने लिखा कि पंजाब का शेर, हिंदुस्तान का बेटा, कनाडा का प्रेमी, सच बोलने वाला, न्याय का योद्धा, कमजोर, वंचितों और दबाए गए लोगों की आवाज तारिक फतेह नहीं रहे. उन्हें जानने वाले और उनसे प्यार करने वाले उनकी क्रांति को जारी रखेंगे.
बता दें कि तारिक फतेह का जन्म 20 नवंबर 1949 को कराची में हुआ था. उनका परिवार मुंबई का रहने वाला था, लेकिन बंटवारे के बाद कराची चला गया था. उन्होंने कराची यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई की थी, लेकिन बाद में पत्रकारिता में आ गए. बाद में उन्होंने पाकिस्तान छोड़ दिया और सऊदी अरब में सेटल हो गए. 1987 में फतेह कनाडा आ गए. उनका कहना था मैं एक भारतीय हूँ जो पाकिस्तान में पैदा हुआ है. मैं सलमान रुश्दी के बहुत सारे 'मिडनाइट चिल्ड्रेन' में से एक हूँ जिसे एक महान सभ्यता के पालने से उठा कर स्थाई शरणार्थी बना दिया गया.