इस्लामिक कट्टरवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली तसलीमा नसरीन (Taslima Nasreen) की एक ट्वीट ने खलबली मचा दी है.उन्होंने ट्विटर पर खुद को मरा हुआ घोषित कर दिया. उन्होंने अंग्रेजी में ट्वीट किया कि ‘आई डाइड यस्टर्डे’(I Died Yesterday) वहीं अब इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़े:America में मचा सियासी हड़कंप, राष्ट्रपति बाइडेन के घर से मिले गोपनीय दस्तावेज
तसलीमा नसरीन ने Twitter पर खुद को घोषित किया मृत
बता दें कि इससे पहले कट्टरता के खिलाफ लिखने के काऱण उनका फेसबुक अकाउंट (facebook account) तीन बार सस्पेंड हो चुका है. साल 2022 में उनके फेसबुक अकाउंट ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने खुद ट्विटर पर पोस्ट डालकर अपने जिंदा होने की घोषणा की थी. हालांकि इस बार उन्होंने अपने मरने का ऐलान कर दिया है.
ये भी देखे: चीन में कोरोना से 35 दिन में हुई 60 हजार लोगों की मौत, जानिए कितनी % आबादी हुई संक्रमति?