रूस में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में कम से कम से 15 लोग मारे गए हैं और 25 घायल हो गए हैं.स्थानीय अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. ये रूस के सबसे दक्षिणी दागिस्तान प्रांत में बंदूकधारियों ने समन्वित हमले किये हैं. अधिकारियों के मुताबिक इन हमलों में कम से कम नौ लोग मारे गये हैं और 25 घायल हो गये हैं.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये हमले एक साथ अलग-अलग पूजा स्थलों पर किये गये हैं. पुलिस के मुताबिक डर्बेंट और मखचला के शहरों में एक पुलिस यातायात स्टॉप के पास ये हमले हुए हैं. दोनों स्थानों के बीच लगभग 120 किमी (75 मील) की दूरी बतायी जा रही है.
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में सात कानून प्रवर्तन अधिकारी, एक पुजारी और एक चर्च सुरक्षा गार्ड हैं. दागिस्तान मंत्रालय के टेलीग्राम चैनल के मुताबिक, मारे गए कानून प्रवर्तन अधिकारियों में से एक 'दागिस्तान लाइट्स' पुलिस विभाग के प्रमुख मावलुदिन खिदिरनबिएव थे.
रूसी समाचार एजेंसी तास के अनुसार चार 'आतंकवादी' भी मारे गए हैं. किसी भी समूह ने अभी तक इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने TASS को बताया कि शुरुआत जानकारी के मुताबिक कहा जा सकता है कि हमलावर किसी अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन से जुड़े हो सकते हैं.