Texas Firing: अमेरिका में टेक्सास के एक स्कूल (School) में कत्लेआम (Firing) मचाने वाले 18 साल के युवक को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि ताबड़तोड़ फायरिंग कर 18 बच्चों समेत 21 लोगों की जान लेने वाले आरोपी युवक ने इस 'नरसंहार' की शुरुआत अपने घर से ही की थी. आरोपी ने स्कूल पर हमले से पहले घर पर ही अपनी ही दादी (Grandmother) को गोली मार दी, फिर स्कूल के पास एक वाहन को टक्कर मारी... और उसके बाद स्कूल कैंपस में दाखिल हो मासूम पर गोलियां बरसाई. फिलहाल उसकी दादी को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वो जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं.
अब पुलिस अधिकारी और स्कूल में जान गंवाने वाले मासूम के बेबस पैरेंट्स इंतजार कर रहे हैं कि आरोपी की दादी को होश आए...ताकि वो इस बारे में कुछ जानकारी दे सकें कि आखिर वो कौन सी वजह थी, जिसने इतनी कम उम्र में आरोपी को कातिल बना दिया और वो भी महज 7 से 10 साल के बीच के ऐसे मासूमों का, जिनकी ना तो किसी से दुश्मनी थी और ना ही कोई कसूर. हालांकि, जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया पर उससे पहले उसने कई हंसते-खेलते परिवारों के घरों को उजाड़ दिया.
क्या बोले बाइडेन?
इस वारदात ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है. राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने संबोधन में कड़े कदम उठाने के साथ ही, पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है. वहीं अमेरिका में 4 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया है. लेकिन, अब किसी का संबोधन और कोई कार्रवाई अपने बच्चों को खोने वाले पैरेंट्स को शांति नहीं दे पाएगी. जो नहीं जानते थे कि जिन्हें वो बड़े प्यार से स्कूल छोड़ कर आए थो, वो अब कभी घर नहीं लौटेंगे.
क्या हुआ था?
बता दें कि मंगलवार दोपहर टेक्सास के रॉब एलिमेंट्री स्कूल के बाहर एक 18 साल के युवक ने अपनी गाड़ी छोड़ी और फिर स्कूल में घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें 18 मासूम समेत 21 लोगों की मौत हो गई. फिर जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया.