Texas School Firing: अमेरिका में टेक्सास के एक स्कूल (School) में अंधाधुंध फायरिंग (Firing) में 18 बच्चों की मौत (Killed) हो गई. जबकि शिक्षक समेत 3 अन्य लोगों ने भी इस हमले में जान गंवा दी है. वहीं इस फायरिंग में 13 बच्चे, स्कूल के स्टाफ मेंबर्स और कुछ पुलिसवाले भी घायल हुए हैं.
हालांकि, जवाबी कार्रवाई में हमलावर मारा गया, जिसकी उम्र महज 18 साल थी. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने प्राथमिक स्कूल के अंदर हुई इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी दी है.
बताया जा रहा है कि रॉब एलिमेंट्री नाम के प्राथमिक स्कूल में फायरिंग की दिल दहला देने वाली वारदात हुई. बताया जा रहा है कि, हमलावर स्कूल का ही पुराना छात्र है. जिसने वारदात से पहले अपनी गाड़ी स्कूल के बाहर ही छोड़ दी. फिर स्कूल में घुसा और अपनी बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, उसके पास एक हैंडगन भी थी.
हालांकि, हमले की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने घटना पर शोक जताया है. साथ ही अधिकारियों को मामले की जांच और पीड़ितों की मदद को लेकर कई जरूरी निर्देश भी दिए हैं.
टेक्सास में पहले भी हुई है ऐसी वारदात
बता दें कि अमेरिका के स्कूल में ये फायरिंग का अकेला मामला नहीं है. इससे पहले दिसंबर 2012 में भी टेक्सास के एक स्कूल के अंदर गोलीबारी की ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें 26 लोगों को जान चली गई थी.