इजराइल (Israel) में लाखों लोग सड़कों पर उतरकर 'ओवरराइड' बिल (Override Bill) का विरोध कर रहे हैं. दरअसल, पिछले महीने इजराइल सरकार ने एक प्रस्ताव जारी किया जिसके मुताबिक संसद को सुप्रीम कोर्ट (Parliament able to amend Supreme Court Decisions) के दिए फैसलों को पलटने का अधिकार मिल जाएगा.
इजराइली लोगों का कहना है कि अगर ये बिल पास हो जाता है तो देश का लोकतंत्र और सुप्रीम कोर्ट कमजोर होगा. अहम ये है कि इस विरोध प्रदर्शन में ना सिर्फ देश के आम नागरिक शामिल हो रहे हैं बल्कि बड़े पदों पर बैठे पुलिस अधिकारी और बिजनेसमैन भी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.