Turkey Earthquake: तुर्की में भूकंप के भयानक झटकों ने जमकर तबाही मचाई है. सोमवार को तुर्की में आए 7.8 तीव्रता के भूंकप से अब तक करीब 3 हजार लोगों ने अपनी जान गवां दी है. भूकंप से मची ताबाही के बीच तुर्किए में फिर भूकंप का बड़ा झटका महसूस हुआ है. रिक्टर स्केल पर 5.9 तीव्रता मापी गई है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की सहित सीरिया और आस-पास के इलाकों में मरनों वालों की संख्या 4 हजार के पास पहुंच चुकी है.
इस दौरान डब्लूएचओ ने दावा किया है कि तुर्की-सीरिया में मरने वालों का आंकड़ा आठ गुना ज्यादा हो सकता है. उधर, दुनियाभर के कई देशों ने तुर्की के मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं. भारत से भी तुर्की की मदद के लिए एनडीआरएफ की टीमें भेजी गई हैं.