रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग (Russia and Ukraine War) के 10वें दिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन में स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन (Russia Military Operation in Ukraine) शुरू करने का फैसला मुश्किल था. पुतिन ने साथ ही ये भी कहा कि यूक्रेन के मिलिट्री ठिकानों को खत्म करने का अपना ऑपरेशन हमने लगभग पूरा कर लिया है.
पुतिन ने अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर कहा कि डोनबॉस के मसले को हमने शांति से सुलझाने की कोशिश की. यूक्रेन ने शांति की कोशिशें रोकी. उन्होंने ये भी कहा कि रूस पर लगाए गए प्रतिबंध युद्ध के ऐलान जैसे थे. पुतिन ने कहा है कि ऑपरेशन का लक्ष्य हम पूरा करके रहेंगे.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन पर नो फ्लाई जोन लगाना भी युद्ध के ऐलान जैसा है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा है कि ब्रिटेन के मंत्री की ओर से आए बयान के बाद रूसी सेना को हाईअलर्ट पर रखा गया है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अगर कोई देश यूक्रेन के ऊपर नो फ्लाई जोन लागू करता है तो हम यह मानेंगे कि वह सैन्य संघर्ष में शामिल हो गया है.
उधर, भारत में रूस के दूत डेनिल अलीपोव ने कहा है कि यूक्रेन और रूस संकट का असर भारत-रूस संबंधों के साथ-साथ पूरी दुनिया पर पड़ेगा, यह असर कैसा होगा यह अभी नहीं कहा जा सकता है.
भारत के लिए रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा है कि रूस ने भारतीय नागरिकों की निकासी के लिए सैकड़ों बसें उपलब्ध करवाई हैं. भारतीय दूतावास से राजनयिकों के एक समूह को इस मुद्दे के हल के लिए और रूसी पक्ष के साथ समन्वय के लिए बेलग्रेड भेजा गया है. हमें भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करनी होगी.
ये भी पढ़ें: History of bunkers: क्या है बंकर का इतिहास? बमबारी के बीच कैसे बंकर में बच जाती है जानें