Taiwan: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से पता चलता है कि ताइवान में भीषण भूकंप आने से कुछ ही सेकंड पहले एक डॉगी को पता चल गया. वह बेड से कूदकर इधर-उधर भागने लगता है. वीडियो में दिख रहा है कि डॉगी ने भूकंप को भांप लिया और घरवालों को सचेत करने के लिए इधर-उधर भागने लगता है. डॉगी के इस हरकत के चंद सेकंड बाद ही भूकंप के झटके महसूस किए गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताइवान में बुधवार को भीषण भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 7.5 थी. भूकंप से मरने वालों की संख्या सात हो गई है और घायलों की संख्या 736 हो गई है. सभी मौतें हुआलियन काउंटी में हुईं, जो ताइवान के पूर्वी तट के साथ एक पहाड़ी क्षेत्र है, जो भूकंप का केंद्र था.
बता दें कि ताइवान समेत दक्षिणी जापान के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी दी गई. ताइवान में आए भूकंप के बाद फिलीपींस ने भी सुनामी की चेतावनी जारी की और तटीय इलाकों को खाली करने का आदेश दिया.
इसे भी पढ़ें- Taiwan Earthquake: ताइवान में शक्तिशाली भूकंप के बाद लापता लोगों की तलाश जारी, जानें कितना है आंकड़ा