ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमले की चर्चाओं के बीच अब भारतीय उच्चायुक्त (Indian High Commissioner) को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी खालिस्तानी अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) की ओर से दी गई है. संगठन के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक नया वीडियो जारी किया है. इसमें भारतीय उच्चायुक्त सहित कई और लोगों को धमकी दी गई है.
वीडियो में गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सिख दंगे का जिक्र किया है. खास बात यह है कि एक दिन पहले आस्ट्रेलिया के पीएम ने भारत में खालिस्तानी समर्थकों के हमलों के बारे में स्पष्ट किया था कि इन हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.