एक बार फिर पाखंडी पाकिस्तान (Pakistan) के झूठ की पोल खुल गई है. साल 2008 में हुए मुंबई 26/11आतंकी हमले (Mumbai 26/11 Terror Attack) का मास्टमाइंड साजिद मीर आज भी पाकिस्तान में जिंदा में है. साजिद मीर को कथित तौर पर पाकिस्तान में गिरफ्तार (Sajid Mir arrested) किया गया है. इससे पहले पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (Pakistani Intelligence Agency) आईएसआई (ISI) ने FBI की ओर से मोस्ट वांटेड घोषित साजिद की मौत होने का दावा किया था. साजिद FBI की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में था और इसके सिर पर 50 लाख डॉलर के इनाम का भी ऐलान किया गया था.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
पाकिस्तान का असल मंसूबा
पाकिस्तान ने हमेशा अपने देश में साजिद मीर की मौजूदगी से इंकार किया है. साजिद को भारत और अमेरिका (India-America) करीब एक दशक से खोज रहे हैं. अब पाकिस्तान साजिद मीर की गिरफ्तारी दिखाकर ये साबित करना चाहता है कि वो आतंकवाद के खिलाफ काम कर रहा है. इस गिरफ्तारी को एफएटीएफ की ग्रे सूची से बाहर निकलने की प्लानिंग कहा जा रहा है. बता दें कि पाकिस्तान जून 2018 से ही FATF की ग्रे सूची में शामिल है.